Friday, March 29, 2024
featured

टीम इंडिया 2018-19 सत्र में खेलेगी 63 मैच, जानिए शिड्यूल…

SI News Today

India Cricket Schedule: अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व कप पर निगाह लगाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम 2018-19 सत्र में करीब 30 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी जबकि सभी प्रारूपों में उसे कुल 63 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं। भारतीय टीम आगामी सत्र में 12 टेस्ट मैच के साथ 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। भारत का मौजूदा सत्र (2017-18) श्रीलंका में निधास त्रिकोणीय टी20 टूर्नामेंट (जिसमें बांग्लादेश तीसरी टीम होगी) के साथ समाप्त होगा।

भारतीय क्रिकेट कैलेंडर अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग से शुरू होगा, जबकि राष्ट्रीय टीम अपना अभियान जून में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की संक्षिप्त टी20 सीरीज के साथ शुरू करेगी। इसी महीने वह बेंगलोर में ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट के लिये अफगानिस्तान की भी मेजबानी करेंगे। इंग्लैंड का ढाई महीने का अहम दौरा जुलाई में शुरू होगा और सितंबर के शुरू में खत्म होगा जिसमें भारतीय टीम पांच टेस्ट, तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 मैच खेलेगी। एशिया कप की तारीखें और स्थल की घोषणा अभी बाकी है। एशिया कप में नौ के करीब वनडे मैच होंगे। भारत का घरेलू सत्र काफी छोटा होगा जिसमें वेस्टइंडीज की टीम अक्तूबर-नवंबर में दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये आयेगी।

वेस्टइंडीज के दौरे के बाद भारतीय टीम नवंबर-दिसंबर में आस्ट्रेलिया जायेगी जहां वह उसके खिलाफ चार टेस्ट, तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय और तीन वनडे मैच खेलेगी। बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने का नीतिगत फैसला किया है क्योंकि भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े तीन बजे टेस्ट मैच खेलना दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के लिए व्यवसायिक तौर पर व्यवहारिक नहीं है।

न्यूजीलैंड दौरा जनवरी के मध्य से फरवरी के मध्य तक चलेगा जिसमें पांच वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। फरवरी के दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलियाई टीम सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये भारत आयेगी जिसमें पांच वनडे और दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच आयोजित होंगे। तो आइए, नजर डालते हैं साल 2018-19 में भारत के शिड्यूल पर…
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20) –

पहला टेस्ट, 05-09 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन

दूसरा टेस्ट, 13 जनवरी-17 जनवरी: सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन

तीसरा टेस्ट, 24 जनवरी-28 जनवरी: न्यू वॉन्ड्रर्स स्टेडियम, जोहेन्सबर्ग

पहला वनडे, 01 फरवरी: किंग्समीड, डरबन

दूसरा वनडे , 04 फरवरी: सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन

तीसरा वनडे , 07 फरवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन

चौथा वनडे , 10 फरवरी: न्यू वॉन्ड्रर्स स्टेडियम

पांचवां वनडे , 13 फरवरी: सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ

छठा वनडे ,16 फरवरी: सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन

पहला टी20 , 18 फरवरी: न्यू वॉन्ड्रर्स स्टेडियम

दूसरा टी20 , 21 फरवरी: सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन

तीसरा टी20 , 24 फरवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन

8 मार्च-20 मार्च: टी20 त्रिकोणीय सीरीज, श्रीलंका (इसमें बांग्लादेश भी शामिल रहेगा)

4 अप्रैल- 31 मई: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11

भारत बनाम अफगानिस्तान (एकमात्र टेस्ट) 14 जून

भारत बनाम आयरलैंड (2 टी20)

पहला टी20, 27 जून

दूसरा टी2, 29 जून

भारत का इंग्लैंड दौरा (3 टी20, 3 वनडे और 5 टेस्ट) –

पहला टी20 , 3 जुलाई: ओल्ड ट्रैफर्ड, मेनचेस्टर

दूसरा टी20 , 6 जुलाई: सोफिया गार्डन, कार्डिफ

तीसरा टी20 , 8 जुलाई: काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल

पहला वनडे, 12 जुलाई: ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

दूसरा वनडे, 14 जुलाई: लॉर्ड्स, लंदन

तीसरा वनडे, 17 जुलाई: लीड्स

पहला टेस्ट, 01-05 अगस्त: एजबेस्टन, बर्मिंघम

दूसरा टेस्ट, 09-13 अगस्त: लॉर्ड्स, लंदन

तीसरा टेस्ट, 18-22 अगस्त: ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

चौथा टेस्ट, 30 अगस्त-3 सितंबर: द रोज बॉउल, साउथंप्टन

पांचवां टेस्ट, 07-11 सितंबर: ओवल, लंदन

सितंबर: एशिया कप
अक्टूबर-नवंबर: वेस्टइंडीज का भारत दौरा (3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20)

नवंबर-दिसंबर: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (4 टेस्ट)

साल 2019 –
भारत का न्यूजीलैंड दौरा (5 वनडे और 5 टी20 मैच)

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (5 वनेड और 2 टी20 मैच)

SI News Today

Leave a Reply