Saturday, February 15, 2025
featuredराज्य

राठौड़ बोले- सोशल मीडिया पर मौजूदगी अगर भक्ति है, तो जल्द भक्त बनिए

SI News Today

राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सोशल मीडिया अपनी बात रखने का सबसे अच्छा साधन है. लोग इसे अपना रहे हैं. हालांकि इसका गलत इस्तेमाल भी होता है, लेकिन यह केवल भारत में नहीं पूरी दुनिया में हो रहा है. सोशल मीडिया की कोई सरहद नहीं है. सरकार के काम को हम हर वर्ग तक ले जा रहे हैं. विदेशों में भारत के प्रति भरोसा बढ़ा है.

अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए राठौड़ ने कहा कि पिछले तीन साल से सरकार बेहतर काम कर रही है. लोगों को विश्वास है कि सरकार बेहतर काम कर रही है. पिछले 30 साल के मुकाबले 3 साल में घटनाएं कम हुई हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की, असहिष्णुता का मुद्दा उठाया गया, कुछ लोग अवॉर्ड वापस कर सरकार की छवि धूमिल करने में लगे थे, लेकिन एक बड़ा वर्ग सरकार के साथ है.

सूचना राज्यमंत्री ने कहा कि जहां सीक्रेसी रखनी है. मोदी सरकार रखती है, न तो पैसा लीक होता है न जानकारी. पहले की सरकारों की तरह नहीं होता कि बैठक होने से पहले ही सबकुछ लीक हो जाए. सोशल मीडिया पर ट्रोल्स और भक्त के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि अगर सोशल मीडिया पर होना भक्त होना है, तो जल्दी से भक्त बनिए… सोशल मीडिया ज्वॉइन करिए.

उन्होंने कहा कि जब यमन और इराक में भारतीय फंसे हुए थे, तो भारत सरकार ने उनको निकालने के लिए हर कदम उठाया. बात सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं है. ये सरकार भारत के हर नागरिक के लिए लड़ेगी. पाकिस्तान नीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार का रूख बिल्कुल स्पष्ट है. आतंक और बातचीत साथ नहीं चल सकती. इस सरकार की नीति साफ है कि अगर बात होगी, तो सबसे पहले आतंक पर होगी.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के मैच पर उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सरकार का अंग नहीं है. मोदी सरकार किसी को बिरयानी नहीं खिला रही है. आज जितना सेना के पास हौसला है, उतना कभी नहीं था.

अपनी फिटनेस और सरकार के मंत्रियों की फिटनेस पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नाम लूंगा, तो आप कहेंगे कि मोदी-मोदी करते हैं.. लेकिन हमारे अध्यक्ष इसी चिलचिलाती गर्मी में एक लंबी यात्रा पर निकल रहे हैं. अगले कुछ दिनों में हम 900 से ज्यादा इवेंट आयोजित करने जा रहे हैं. सरकार की योजनाएं जनता के बीच लेकर जाएंगे. चाहे वो अंडमान हो या कहीं भी.. लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताना बहुत जरूरी है. यह बताता है कि हमारी फिटनेस क्या है. एक समय था कि गर्मियों के दिन में पूरी की पूरी यूपीए सरकार छुट्टियों पर होती थी.

कारोबार की तरक्की और तरक्की का कारोबार बिछा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर हम गलती कर रहे हैं, तो विपक्ष उसे संसद में लेकर आए. तथ्य ये है कि वे संसद को चलने नहीं दे रहे हैं.

SI News Today

Leave a Reply