बिहार में जेडीयू-आरजेडी गठबंधन पर मंडराते खतरे के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से बात की है। ये बात दोनों नेताओं के बीच कल यानी कि रविवार 9 जुलाई को फोन पर हुई है। हालांकि बातचीत का संदर्भ सामने नहीं आ पाया है, लेकिन वर्तमान राजनीतिक माहौल को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि दोनों के बीच बिहार के सियासी तापमान को लेकर बात हुई है, इस बातचीत में लालू यादव के ठिकानों पर सीबीआई छापा भी मुख्यरुप से शामिल रहा है, ऐसा राजनीतिक पंडित अंदाजा लगा रहे हैं। वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव भी लालू यादव के समर्थन में उतर गये हैं। शरद यादव ने कहा है कि लालू यादव के ठिकानों पर सीबीआई का छापा देश भर में महागठबंधन बनाने को कोशिशों को रोकने के लिए मारा गया है।
इधर आरजेडी के विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी ने कहा है कि लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं है। नीतीश सरकार में मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि डिप्टी सीएम के इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है, और वे राष्ट्रीय जनता दल के विधायक दल के नेता बने रहेंगे।
बता दें कि सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू यादव पर रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के होटलों के टेंडर में गड़बड़ी करने का अरोप लगाया है, सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक इस मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव समेत सात लोग आरोपी हैं। इन पर रेलवे के होटलों की देखरेख का ठेका देने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।