Friday, March 28, 2025
featuredबिहार

गिरफ्तार हुई बिहार की लेडी डॉन, पॉलिटेक्निक स्टूडेंट रही पूजा पाठक ने ऐशो-आराम के लिए 2012 में ली थी क्राइम वर्ल्ड में एंट्री

SI News Today

बिहार में कई वारदातों को अंजाम दे चुकी कुख्यात अपराधी पूजा पाठक को एक बार फिर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पूजा पर आरोप है कि उसने एक व्यवसायी को डरा धमका कर उसकी दुकान के सामने उसी व्यक्ति से जबरदस्ती एक चिलर मशीन लगवाई। बताया जा रहा है कि पूजा ने ऐसा पूरे इलाके में अपने नाम का प्रचार कराने के लिए किया। यह मामला बाबत नगर थाना क्षेत्र का है। सोमवार को शिवहर पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूजा जमानत पर बाहर थी। अधिकारी ने बताया कि पूजा ने तीन दिन पहले संजय शाह नाम के एक व्यवसायी को चिलर मशीन न लगवाने के लिए गोली मारने की धमकी दी थी। धमकी मिलने के बाद संजय ने मशीन तो लगवा दी लेकिन आए दिन पूजा की धमकियों से परेशान होकर संजय ने इस मामले की शिकायत पुलिस मे की।

पूजा के खिलाफ कई जिलों में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। पूजा पटना पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा रह चुकी है। पूजा शुरु से ही ऐशो आराम की जिंदगी जीना चाहती थी, जिसके लिए उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। 2012 में पूजा ने पहला अपराध किया था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सकी। इसके बाद पूजा ने हत्या, रंगदारी, अपहरण और लूट जैसी कई वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पूजा को 2013 में एक गाड़ी को लूटने के जुर्म में वृंदावन गांव से गिरफ्तार किया था।

पूजा एकदम फिल्मी अंदाज में लूटपाट करती थी। वह पहले रास्ते से गुजरती गाड़ियों से लिफ्ट मांगती। इसके बाद एक सुनसान जगह पर ले जाकर उस चालक को नशे का इंजेक्शन देकर अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट को अंजाम देती थी। पूजा को शिवहर जेल में बंद रखा गया था। जेल में रहने के दौरान पूजा की मुलाकात कुख्यात गैंगस्टर मुकेश पाठक से हुई। दोनों के बीच प्यार हुआ और उन्होंने 2014 में जेल में ही शादी कर ली थी। इसके बाद पूजा को शिवहर जेल से मुजफ्फरपुर जेल में भेज दिया गया। मुजफ्फरपुर में जेल में रहते हुए पूजा के गर्भवती होने की बात सामने आई। पूजा ने 2016 में एक बेटी को जन्म दिया था।

SI News Today

Leave a Reply