Thursday, April 17, 2025
featuredबिहार

गोबर उठाने की बात पर भिड़ गए पड़ोसी, बाप-बेटों पर फेंका तेजाब

SI News Today

भागलपुर डिवीजन के बांका जिला के तहत कोवदह गांव में आपसी विवाद की वजह से बाप और दो बेटे पर तेजाब उड़ेल जान लेने की कोशिश की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झुलसे तीनों को कटोरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती किया। जहां से उन्हें इलाज के वास्ते भागलपुर जेएनएल मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया है। यह वाकया गुरूवार का है।

इस सिलसिले में थाना सुईया में जख्मी भुवनेश्वर यादव के बयान पर एफआईआर दर्ज की है। जिसमें टुनटुन यादव, सिंघेश्वर यादव, देवेंद्र यादव, नीतीश यादव और चंपा देवी को नामजद है। इन पर अक्सर जान से मार डालने की धमकी और ऐसी कोशिश करने का आरोप लगाया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घर के पास से गोबर उठाने को लेकर पड़ोसी से बहस और झंझट हाथापाई हुई और देखते ही देखते झगड़ा हिंसक रूप ले लिया। इसके बाद तैश में आकर भुवनेशवर यादव और इनके बेटे रामानंद यादव व वाल्मीकि यादव पर दूसरे पक्ष के लोगों ने तेजाब डाल दी। नतीजतन इनका शरीर जहां-तहां से झुलस गया और ये जख्मी हो गए।

पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। आरोपी घटना के बाद से फरार है। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

SI News Today

Leave a Reply