Sunday, April 20, 2025
featuredबिहार

ज्ञानेंद्र यादव ज्ञानू ने प्रदेश अध्यक्ष- नित्यानंद यादव के उपस्थिति में थामा बीजेपी- का दामन आरजेडी को लगा बड़ा झटका….

SI News Today

कल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता ज्ञानेंद्र यादव ज्ञानू ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया. पटना साहिब के पूर्व प्रत्याशी ज्ञानेंद्र यादव ज्ञानू राजद से पहले कांग्रेस पार्टी में भी रह चुके हैं. ज्ञानेंद्र यादव ज्ञानू ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद यादव के उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए.

पटना साहिब के पूर्व प्रत्याशी ज्ञानेंद्र यादव ज्ञानू को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने सदस्यता दिलाई उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली. उनका कहना है कि बीजेपी के बढ़ते प्रभाव ने इन्हें प्रभावित किया और बीजेपी का दामन थामा. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने यदुवंशियों को बदनाम किया है और यादव वंश के बड़े नेताओं को अपमानित किया है. आरजेडी में किसी यदुवंशी को पार्टी का प्रमुख बनने का सौभाग्य प्राप्त नहीं होगा. इस पर लालू के परिवार का ही कब्जा होता है. क्या भारतीय जनता पार्टी में भी किसी परिवार का कब्जा है. यहां कोई भी पार्टी अध्यक्ष बन सकता है. सही बात कहने की हिम्मत हमारे ही पार्टी के मंच से हो सकती है.

SI News Today

Leave a Reply