Saturday, October 5, 2024
featuredबिहार

ट्रक ने पुलिस दस्ते को रौंदा, 4 पुलिसवालों समेत 5 की मौत..

SI News Today

बिहार के मुजफ्फरपुर में आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 4 पुलिसवालों समेत 5 लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। खबर के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब पुलिस दस्ता मोतीपुर से लौट रहा था। उसी वक्त पुलिस टीम को एक ट्रक ने रौंद डाला। इस हादसे में डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद व पानापुर ओपी प्रभारी डीएन झा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों अधिकारियों को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। डीएम और एसएसपी बैरिया स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने दोनों की हालत को काफी गंभीर बताया है। दूसरी ओर एसकेएमसीएच में जैसे ही चार जवानों के शव पहुंचे, वहां भी अफरातफरी मच गई। भारी संख्या में पुलिस जवान वहां पहुंचे। मरने वालों में एक हवलदार, तीन सिपाही और एक ड्राइवर शामिल है।

SI News Today

Leave a Reply