Sunday, March 23, 2025
featuredबिहार

बिहार के नालंदा जिले में बस बनी आग का गोला, 8 लोगों की मौत

SI News Today

बिहार के नालंदा जिले में एक बस में अचानक आग लग जाने के कारण 8 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल था। यह मामला हरनौत बाजार का है। एक पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह घटना शाम को 5:45 बजे हुई। बस शेखपुरा से हरनौत बाजार पहुंची की तभी उसमें आग लगी गई। कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग की चपेट में आ गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब बस में पहला स्पार्क हुआ था तो बस चालक को उसका पता नहीं चला। जब इंजिन में आग लगना शुरु हुआ तब ड्राइवर को पता चला, लेकिन तब तक पूरी बस में आग फैलना शुरु हो गई थी।

पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में कहा गया कि बस की समय-समय पर मरम्मत नहीं की जा रही थी और इतने गरम तापमान की वजह से इंजिन में आग लग गई जो कि पेट्रोल टेंक तक जा पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बस में एक एलपीजी सिलेंडर भी रखा हुआ था। आग सिलेंडर तक पहुंची, जिसके बाद बस आग के गोले में बदल गई। इस हादसे में  20 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात तक राहतकर्मी बचाव कार्य में जुटे रहे। बस में आग लगने के बाद पूरे इलाके में ट्रैफिक जाम हो गया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस का क्लीनर और ड्राइवर मौके से फरार हो गए, जिन्हें ढूंढने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बस के मालिक का पता लगाया जा रहा है ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पुलिस का कहना है कि यह आग लापरवाही के कारण लगी है। अधिकारी ने बताया कि शव बुरी तरह से जल चुके हैं, जिसकी वजह से उनकी पहचान करने में कठिनाई हो रही है। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मरने वालों के परिवार को 4-4 लाख रुपए देने की बात कही और घायलों का मुफ्त में इलाज करवाने की बात कही गई है।

SI News Today

Leave a Reply