Tuesday, April 29, 2025
featuredबिहार

बिहार: प्रेम संबंधों में विवाहित महिला की पीट-पीटकर हत्‍या..

SI News Today

बिहार में एक बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है जहां पर प्रेम संबंध के शक में 30 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसके प्रेमी की आंखों और मुंह में एसिड डाल दिया। यह मामला अररिया जिले के एक गांव का है। मृतक महिला की पहचान परसमणी देवी के रूप में हुई है और घायल 35 वर्षीय युवक का नाम घनश्याम सिंह है। इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। फोर्बेस्गंज के एसडीपीओ अजीत कुमार सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को घनश्याम को नरपटगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले जाहरा यादव की पत्नी परसमणी देवी के साथ देखा गया था। इस मामले का जैसे ही जाहरा के घरवालों को लगा तो उन्होंने और गांववालों ने मिलकर परसमणी देवी की पिटाई करना शुरु कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें पता चला कि महिला के घरवालों और गांववालों ने उसके शव को जला दिया है। पुलिस को घटनास्थल पर घनश्याम घायल अवस्था में मिला। पुलिस ने उसे स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया जहां से बाद में उसे फोर्बेस्गंज के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया। एसडीपीओ अजीत सिंह ने कहा कि हम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। पुलिस को दिए अपने बयान में घनश्याम ने गांववालों पर आरोप लगाया है कि उसके साथ यह घिनौना अपराध केवल मवेशियों को चराने को लेकर हुए विवाद को लेकर अंजाम दिया गया।

वहीं कुछ गांववालों का कहना है कि घनश्याम के अपने पड़ोसन परसमणी देवी के साथ अवैध संबंध थे। शुक्रवार को पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया लेकिन फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके साथ ही एसडीपीओ अजीत सिंह ने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि महिला की मौत अपने आप हुई है या फिर उसकी हत्या की गई है। फिलहाल हत्या की पुष्टि होना अभी बाकी है।

SI News Today

Leave a Reply