बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में एक मॉल में रविवार की रात अचानक आग लग गई। जिससे अफरातफरी मच गई। आग के कारण मॉल को भारी नुकसान हुआ है। आग बुझाने के लिए सात गाड़ियों को लगाया गया। फायर बिग्रेड की टीम ने सोमवार की सुबह आग पर काबू पाया। आग बुझाने में लगा आठ घंटा..
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के बंगला रोड़ स्थिति एक मॉल में आग लग गई। देखते ही देखते आग भयानक रूप ले लिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी तो कई जगहों से दमकल की सात गाड़ियां पहुंची। जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ। तब तक मॉल का आधे से अधिक समान जल गया था।