पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर छठ पर्व की धूम है। लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने नहाय-खाय का प्रसाद बनाया। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर व्रत की तैयारी व प्रसाद खिलाने की तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में राबड़ी देवी बेटे तेजप्रताप को आशीर्वाद देती दिख रही हैं। उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अावास पर भी उनकी भाभी व अन्य रिश्तेदार छठ कर रही हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद एवं भाजपा नेता एवं सांसद सीपी ठाकुर समेत कई नेताओं के आवासों में सिर्फ सूर्य उपासना की बातें, छठी मइया के गीत, खरना के प्रसाद और अर्घ्य की तैयारियों की चर्चा है। नहायखाय के साथ ही मंगलवार से छठ पूजा का विधान शुरू हो गया है।
बीमार होने के बावजूद छठ कर रहीं राबड़ी
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास पर छठ पूजा की तैयारी की जा रही है। बीमार होने के बावजूद राबड़ी देवी 36 घंटे का निर्जला उपवास करेंगी। खुद लालू प्रसाद और तेज प्रताप यादव पूरे विधान में उनका साथ दे रहे हैं। राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती के साथ रागिनी यादव भी तैयारियों में जुटी हैं।
राबड़ी की हिदायत के बाद लालू ने राजनीतिक सक्रियता एवं मिलने-जुलने का सिलसिला कम कर दिया है। सिर्फ परिजनों एवं करीबी लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति है। मंगलवार को लालू ने भी अपना अधिकांश समय पारिवारिक मित्रों से मुलाकात एवं राबड़ी के साथ पूजा-अर्चना में बिताया।
पिछली बार अस्वस्थ होने की वजह से राबड़ी पूजा नहीं कर पाई थीं। राबड़ी को शुगर की शिकायत है। ऐसा लग रहा था कि वह इस बार भी छठ नहीं करेंगी लेकिन फिर उन्होंने आस्था से समझौता करना उचित नहीं समझा।
आम आदमी की परेशानी को देखते हुए राबड़ी इस बार भी अपने आवास परिसर में ही छठ का अर्घ्य देंगी। इसके लिए परिसर में गोशाले के पास के तालाब की साफ-सफाई कराई गई है। राबड़ी पहले दानापुर स्थित गंगा घाट पर अर्घ्य देने जाती थीं, लेकिन बाद में उन्हें महसूस हुआ कि वीवीआइपी के चलते घाटों पर आम लोगों को परेशानी होती है। तबसे वह आवास परिसर में ही अघ्र्य देती आ रही हैं।
सीएम आवास में छठ की रौनक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक अणे मार्ग स्थित सरकारी आवास में इस बार छठ पूजा धूम-धाम से मनाई जा रही है। सुनील कुमार सिन्हा उर्फ टुनटुन ने बताया कि मुख्यमंत्री की भाभी गीता देवी, भतीजी सुनीता कुमारी, भांजे की पत्नी रेखा कुमारी एवं भांजी विभा कुमारी छठ व्रत कर रही हैं। सभी ने सीएम आवास पर ही नहाय-खाय के साथ छठ व्रत आरंभ किया है।
सीएम ने भी नहाय-खाय का प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर मुख्यमंत्री के करीबी रिश्तेदार और कई अधिकारी भी पहुंचे। खरना के दिन मुख्यमंत्री खुद सबको आमंत्रित करते हैं। सुबह के अर्घ्य में मौजूद भी रहते हैं। सभी व्रती एक अणे मार्ग स्थित आवास में ही अर्घ्य देंगी। इसके लिए आवास में अस्थायी व्यवस्था की गई है। पिछले साल सात सर्कुलर रोड स्थित सीएम आवास में उनके परिजनों ने छठ व्रत किया था।
खरना के दिन जुटेंगे दिग्गज
खरना और अर्ध्य के दिन नेताओं के आवास पर पारिवारिक एवं राजनीतिक मित्रों का जमावड़ा लगता है। सीएम आवास में मंत्रियों एवं पार्टी पदाधिकारियों का आना तय है। इसी तरह लालू का आवास भी पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों एवं सांसदों के लिए खुला रहता है। परिजनों एवं करीबियों को राबड़ी खुद टीका लगाती हैं और प्रसाद देती हैं। विधायक भोला यादव एवं आलोक मेहता भी पिछले चार-पांच सालों से पूजा में शामिल होते आ रहे हैं।