Wednesday, January 15, 2025
featuredबिहार

लालू के संपत्ति विवाद पर पहली बार बोले CM नीतीश

SI News Today

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार लालू यादव और उनके परिवार पर लगे संपत्ति के आरोपों पर जवाब दिया. नीतीश ने कहा, ‘सुशील मोदी की तरफ से जो आरोप लगाए गए हैं, उसका उत्तर लालू जी और आरजेडी नेता दे चुके हैं. मामले की जांच केंद्र के दायरे में है. कंपनी लॉ केंद्र का विषय है. दूसरे पक्ष पर भी आरोप लगा है. लोगों के दिमाग को डाइवर्ट करने की कोशिश हो रही है. यह सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है.’

बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार वालों पर एक हजार करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति हासिल करने को लेकर खुलासे कर रहे हैं. बिहार में सत्ता की साझेदार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार की कथित अवैध संपत्तियों को लेकर हमलावर बिहार बीजेपी ने इन मामलों में सीएम नीतीश की चुप्पी पर कई बार सवाल उठाए.

सीएम नीतीश पर ये भी आरोप लगाया गया कि सत्ता के लोभ में नीतीश लालू यादव के खिलाफ कोई कदम उठाने से बच रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने लालू प्रसाद की बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार पर मुखौटा कंपनियों के जरिये कौड़ियों के दाम पर करोड़ों की जमीन खरीदने का भी आरोप लगाया था.

नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर नीतीश ने कहा कि वे 2019 के दावेदार नहीं हैं और जो लोग उनमें ये क्षमता देखते हैं, उनके वे शुक्रगुजार हैं.

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से केंद्र में सरकार बनाने के बाद से ही राज्य विधानसभआ चुनावों में भी बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. यूपी में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद ये सवाल और मजबूत हो गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी का मुकाबला करना इतना आसान नहीं होगा. विपक्षी खेमों से ऐसी आवाजें उठती रही हैं कि 2019 में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट होना पड़ेगा. राजनीतिक विश्लेषक भी नीतीश कुमार को पीएम पद का योग्य उम्मीदवार मानते हैं. ऐसे में नीतीश का ये बयान कई अटकलें पैदा करने वाला है.

SI News Today

Leave a Reply