Saturday, February 15, 2025
featuredबिहार

शत्रुघ्न सिन्हा ने किया लालू यादव का समर्थन

SI News Today

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा लालू यादव के खिलाफ लगाये गये आरोपों पर सबूत मांगे जाने पर बिहार का सियासी तापमान बढ़ गया है। बिहार में इस वक्त ट्वीट वार चल रहा है। और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने सीधे शॉटगन पर हमला बोला है। सुशील मोदी ने ट्वीट कर पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर हमला किया है और उन्हें इशारों इशारों में गद्दार करार दिया है। सुशील मोदी ने लिखा है, ‘ये ज़रूरी नही शख़्स जो मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाये, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाये।’ सुशील मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि जिस लालू को बचाने के लिए अबतक नीतीश कुमार नहीं आए हैं उन्हें समर्थन में बीजेपी के शत्रुघ्न सिन्हा खड़े हो गये हैं। मोदी का ट्वीट इस प्रकार है, ‘जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे उसके बचाव में भाजपा के ‘ शत्रु’ कूद पड़े ।’

बता दें कि बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर लगे आरोप महज आरोप ही हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया ‘विरोधियों द्वारा हमारे राजनेताओं की बदनामी और नकारात्मक राजनीति बहुत हुई। चाहे वह केजरीवाल हों या लालू या सुशील मोदी। अब अपने आरोपों को साबित करें या बंद कर दें। मीडिया को सनसनी देना बंद करें। बहुत हुआ।’ लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव पर सुशील मोदी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगया है, अभी कुछ ही दिन पहले लालू के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा पड़ा था।

लालू यादव के बचाव में जब शत्रुघ्न सिन्हा उतरें हैं तो बिहार के डिप्टी सीएम और लालू के बेटे तेजस्वी यादव भी गदगद दिख रहे हैं। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर शत्रुघ्न सिन्हा का समर्थन किया है और सुशील मोदी को कलर ब्लाइंडनेस का शिकार बताया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है कि एक आरोप तब तक आरोप और झूठ का पुलिंदा ही बना रहता है जब तक साबित ना हो जाए। तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी पर हमला बोला और लिखा, ‘झूठे आरोप लगाने वाला बिहार बीजेपी का वह नेता सभी रंगो में झूठ बोलने का विशेषज्ञ है। वह शायद Selective Amnesia व रंग दृष्टिहीनता का शिकार है। तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी द्वारा शत्रुघ्न सिन्हा को ‘शत्रु’ कहने पर भी उन्हें आड़े हाथों लिया है। तेजस्वी यादव ने शत्रुघ्न सिन्हा को संबोधित करते हुए लिखा है, ‘ यदि वह आपको ‘शत्रु’ कहता है तो वो ‘सुशील’ कैसे हुआ ? बिहार की राजनीति में इस ट्वीट वार के अभी आगे बढ़ने के आसार हैं।

SI News Today

Leave a Reply