कटिहार: हाल के दिनों में लगातार पूर्वी बिहार में गैंग रेप की घटनाओ में लगातार वृद्धि होते जा रही है वो भी खासकर नाबालिग लड़कियों के साथ लगातर गैंग रेप की जा रही है. अभी दो दिन पहले ही पूर्णिया जिले में नाबालिग के साथ गैंगरेप फिर हत्या हुई थी, ये मामला अभी थमा भी नहीं कि आज कटिहार जिले में इसी धटना की पुनरावृति हुई है.
यह मामला कटिहार जिले के मुफसिल थाना के कदेपूरा गांव का. गांव के सरपंच के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर एक 14 साल की लड़की को अगवा कर लिया और मुंह को गमछे से बांधकर एक खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद पीड़िता के परिजनों को केस ना करने की धमकी दी और मारपीट कर घर में नजरबंद कर दिया. घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी, तो उन्होंने थाना में आरोपित के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने की बात कही, जिसकी जानकारी मिलने के बाद आरोपित पक्ष ने उसे केस न करने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट की तथा उसे घर में नजरबंद भी कर दिया.
रविवार को किसी प्रकार पीड़िता अपने परिजनों के साथ महिला थाना पहुंची तथा घटना को लेकर लिखित शिकायत की. प्राप्त शिकायत में बताया गया लड़की सुबह बाजार से कुछ सामान लेने गयी थी, उसी वक्त गांव के ही सरपंच के बेटे और उसके दोस्तों ने अगवा कर लिया, पास ही खेत पर ले जाकर बारी बारी से रेप किया. केस करने की बाद सुनकर दबंग सरपंच ने घर जाकर मारपीट गाली गलौच किया ऒर धमकी दी कि केस किया तो जान से मार देंगे. किसी तरह थाना पहुँचकर एफआइआर की. इधर महिला थानाप्रभारी किरण कुमारी ने बताया कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. उसके साथ एक और युवक भी शामिल था. इसके पश्चात पीड़ित पक्ष के साथ उसके घर पहुंच कर कुछ लोगों ने केस नहीं करने की बात पर मारपीट की व घर में नजरबंद कर दिया था. हमने आज लड़की को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचायेंगे. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित लड़की को अस्पताल भेजा जा रहा था.