Saturday, November 9, 2024
featuredबिहार

साइंस में 30, आर्ट्स में 40 और कॉमर्स में 50 प्रतिशत बच्चे हुए पास

SI News Today

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस बार परीक्षा में पास प्रतिशत काफी कम रहा है और रिजल्ट में लगातार गिरावट देखी जा रही है। लाइव  रिपोर्ट के अनुसार साइंस विषय में महज 30 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, जबकि आर्ट़्स में 40 से 45 फीसदी पास होने में सफल रहे हैं। वहीं कॉमर्स के नतीजे आर्ट्स और साइंस से बेहतर हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि उसमें भी 50 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार आर्ट्स विषय में समस्तीपुर के गणेश कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया है। साइंस विषय में सिमुलताला की खुशबू ने 86.2 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। बता दें कि पिछले साल 46.66 फीसदी बच्चे पास हुए थे, जबकि 2015 में 75.17 प्रतिशत रिजल्ट रहा था।

बता दें कि बोर्ड ने पहले ही नतीजे जारी करने को लेकर जानकारी दे दी थी और आज तय समय पर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस बार टॉपर्स घोटाले जैसे घोटालों से बचने के लिए बोर्ड ने परीक्षा में सख्ती की थी, जिसकी वजह से नतीजों में कमी आई है।

SI News Today

Leave a Reply