भागलपुर; सृजन घोटाले को अब चार माह बीतने को है, लगातार जांच जारी है. इधर नए एसपी के आने से सबौर स्थित सीबीआई हेड क्वाटर में लगातार कई ऑफ़सर से पूछताछ हुई. जेल में भी बंद कई अभियुक्त से भी पूछताछ हुई. चुकी अब सीबीआई एसपी दिल्ली जा चुके हैं, सो पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया गया है.
आज दिल्ली के सीबीआई मुख्यालय में लखीसराय के डीएम सहित चार लोगों से पूछताछ होगी. समय दो बजे का दिया गया है. इसबार सीबीआई ने नजारत व भूअर्जन के खातों की जांच करने वाली समिति को बुलाया है. ज्ञात हो कि नजारत व भूअर्जन विभाग में करोड़ों स्व ज्यादा का अवैध निकासी हुई है.
ज्ञात हो कि सृजन घोटाला प्रकाश में आने के बाद भागलपुर के डीएम ने नजारत व भूअर्जन कब खातों की जांच के लिए पूर्व डीडीसी अमित कुमार जो के वर्तमान में लखीसराय डीएम के पद पर हैं, अपर समारहर्ता हरिशंकर प्रसाद, लेखा पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार, और गोपनीय पदाधिकारी चंदन कुमार की समिति का सदस्य बनाया गया था. जांच के दौरान ही अमित कुमार का डीएम के पद पर लखीसराय ट्रांसफर हो गया है. अब आज देखना यह है कि जाच समिति के बयान से सीबीआई एसपी क्या ज्ञात कर पाते हैं. ये तो आनेवाला समय ही बताएगा.