Tuesday, March 19, 2024
featuredबिहार

शरद गुट ने दावा किया की नीतीश कुमार भाजपा पार्टी के विलय तैयारी में जुटे हैं…

SI News Today

शरद यादव गुट और नीतीश गुट में तकरार जारी है. अब एक ही पार्टी के दो गुट एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे हैं. शरद यादव गुट के जदयू प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रमई राम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं. नीतीश पहले तो आरएसएस को गाली देकर कुर्सी हासिल की और अब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की गोद में जा बैठे हैं.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोहन भागवत के इशारे पर नीतीश कुमार भाजपा में जदयू के विलय की तैयारी में है. इस बात से साफ हो गया है कि नीतीश कुमार का अब कोई राजनीतिक चरित्र नहीं रह गया है. वहीँ नीतीश कुमार के सरकारी जनता दल यू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह शरद यादव के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.

 पुरे देश में आठ नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ काला दिवस मनाया जाएगा. इस में असली जदयू के कार्यकर्त्ता और नेतागण शामिल होकर नीतीश और मोदी की पोल खोलेंगे. वहीँ इस दौरान उन्होंने शराबबंदी पर भी सवाल खड़ा किया है.
SI News Today

Leave a Reply