Thursday, October 3, 2024
featuredबिहार

आरा जेल का वीडियो हुवा वायरल होते ही मचा हड़कंप, जांच शुरू..

SI News Today

शुक्रवार को मंडल कारा आरा में बंदियो द्वारा मादक पदार्थ का सेवन एवं खुले आम स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए वायरल हुआ वीडियो आज दिन भर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रहा।

हालांकि वायरल वीडियो के बारे में आरा मंडलकारा के अधीक्षक नंदकिशोर पंडित ने कोई पुष्टि नहीं की है।

उन्होंने बताया कि मंडल कारा आरा में इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है। यह वीडियो मंडल कारा आरा की नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी जेल की जांच करने पहुंचे हैं और वायरल वीडियो में दिखाई पड़ रहे  बदियो का मंडल कारा के बंदियो से मिलान किया जा रहा है।

मंडल कारा में बंदियो द्वारा मादक पदार्थ का सेवन करने तथा खुलेआम स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के मामले में वायरल वीडियो की जांच करने को आरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं एसडीपीओ संजय कुमार मंडल कारा पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर चुके हैं। अभी तक मंडल कारा में किसी तरह के आपत्तिजनक सामग्री की बारामदगी की सूचना नहीं मिली है।

 

SI News Today

Leave a Reply