अभी अभी भागलपुर के घोघा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा घटित हुआ है,इस हादसे में चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घोघा थाना क्षेत्र के पन्नूचक और घोघा बाजार के बीच एनएच 80 पर आज सुबह 4.45 बजे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा.जिसमें दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर भेज दिया है.
मृतक के भाई पवन कुमार ने बताया कि चालक आमापुर गांव के 22 वर्षीय जयमंत कुमार उसका भाई था. वह चार भाई हैं .जयंत अपना ट्रैक्टर चलाता था. अमूमन छर्री ढोने का काम करता था. घटना के समय जयमंत मिर्जाचौकी से छर्री लेकर सबौर की ओर जा रहा था. इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर खाई में जा गिरा. इस घटना में पुलिया भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जो वाहन चालकों के लिये खतरे का सबब बन गया है. जयमंत की मौत की सूचना मिलते ही मां विमला देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
स्थानीय घोघा थानाप्रभारी अजित कुमार ने बताया कि आज सुबह 4.45 बजे ये घटना हुआ है, चालक की मौत मौके पर ही हो गयी, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया है