बिहार पुलिस फिर हुआ शर्मसार ताजा मामला एक एएसआइ की घूसखोरी का है। गोपालगंज के भोर थाना की इस घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। घटना का एसपी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से आरोपित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।
पांच सै रुपये लेकर किया काम
भोरे थाना का एएसआइ राजभरत प्रसाद एक महिला से पांच सौ रुपये लेकर उसका काम करता दिख रहा है। पहले कम रकम देने पर वह महिला को झिड़कता भी है। वीडियो में वह ‘खर्चा-पानी’ के नाम पर रुपये की मांग करता है।
क्लियरेंस सर्टिफिकेट के लिए ली घूस
मामला खाड़ी देश जाने के लिए महिला के बेटे के पुलिस क्लियरेंस से जुड़ा है। नियमानुसार विदेश जाने के लिए थाना स्तर पर क्लियरेंस सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है। भोरे थाना क्षेत्र के एक युवक को खाड़ी देश में नौकरी के लिए थाना से क्लियरेंस सर्टिफिकेट चाहिए था। एएसआइ ने इसी के बदले घूस की मांग की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।