बिहार के नालंदा जिले में आज रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ. अचानक से चलती कार बर्निंग कार बन गई. बर्निंग कार में चालक तड़प-तड़प कर जलता रहा और लोग चाह कर भी कुछ नहीं कर पाए. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा कि चलती कार में अचानक आग लग गई और जबतक चालक कुछ समझ पाता, देर हो चुकी थी. वहां मौजूदा लोग बस बेबसी भरी निगाहों से देखते रह गए और कार के अन्दर ड्राईवर तड़प-तड़कर कर जल गया.
नालंदा के खुदागंज-राजगीर मार्ग पर एक मारूति वैगन-आर कार अचानक धू-धूकर जलने लगी. जैसे ही चालक को पता चला उसने गाड़ी रोकी पर तब तक गाड़ी का सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जाम हो चुका था. वहां मौजूद स्थानीए लोग बचाने के लिए आये पर लपटों के बीच जाकर कार के जाम पड़े बंद दरवाजे को खोलने में नाकाम रहे. कार के सीसे से बेबसी भरी निगाहों से चालक को जिंदा जलते लोग देखते रहे. स्थानीए लोगों ने बताया कि यह देखना बहुत खौफनाक मंजर था.