Friday, September 13, 2024
featuredबिहार

भाजपा और जदयू के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे थामा राजद का दामन….

SI News Today

जनता दल यू और भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता जदयू, भाजपा और जाप के सदस्यता से इस्तीफा देकर राजद में शामिल हो गए. राजद प्रदेश कार्यालय में आयेाजित मिलन समारोह में सैंकड़ों भाजपा-जदयू कार्यकर्ताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. समारोह की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब एवं संचालन युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव ने किया.

मौके पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब ने आनंद सिंह अग्रवाल, शंकर कुमार, राजू पासवान, गौतम कुमार, आयुष रंजन, भरत राय, मो0 तनवीर अख्तर, दीपक कुमार, प्रशांत झा, अविनाश कुमार, विवेक कुमार यादव, अमर कुमार, बैजू कुमार, बलजीत कुमार, आकाश कुमार, दीपक कुमार, देवेन्द्र कुमार, प्रमोद शर्मा सहित सैंकड़ों लोगों को राजद की सदस्यता दिलाया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं का केन्द्र और राज्य सरकार के गलत नीतियों के कारण नरेन्द्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी से मोह भंग हो गया है. जदयू और भाजपा से जुड़ें कार्यकर्ता जदयू-भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं जिसके कारण नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जी के बढ़ती हुई लोकप्रियता व विचारधारा और कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के नीति और सिद्धान्त में आस्था करते हुए राजद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.

मो0 सोहैब ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने शासनकाल में चुनाव पूर्व किये गये वादे एक भी पूरा नहीं की है. चाहे वह दो करोड़ नौजवानों को प्रतिवर्ष नौकरी देने की बात हो या बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात हो या बिहार को विशेष पैकेज के तहत सवा लाख करोड़ देने की बात हो, या प्रत्येक नागरिकों के खाते में 15-15 लाख देने की बात हो सारे वायदे जुमले ही साबित हुए हैं. केन्द्र की मोदी सरकार संविधान बदलना चाह रही है. मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव, प्रदेश सचिव मो0 रफी उल आजम, विकास श्रीवास्तव आदि थे.

SI News Today

Leave a Reply