Friday, September 13, 2024
featuredबिहार

भाजपा नेता की हत्या, छापेमारी के दौरान लालदेव मिस्त्री नमक अपराधी गिरफ्तार… जानिए

SI News Today

एक बड़ी घटना की ख़बर सामने आई है. घटना हत्या से जुड़ा है. नौबतपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव में बीती रात बुधवार को लगभग 11:15 बजे भाजपा नेता पारस नाथ सिंह पिता स्व चंद्रदेव सिंह को घर पर हीं अपराधीयों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

बतातें चलें कि नौबतपुर भाजपा नेता पारस नाथ सिंह अपने घर पर बुधवार रात सवा 11 बजे के करीब अपने परिवार के साथ बैठ टीवी देख व बात कर रहे थे. वहीं पीछे खिड़की से घात लगाए अपराधीयों ने गोली मार दिया जिससे उनकी मौत हो गई.

पुलिस की लगातार छापेमारी के दौरान इस हत्या के संदर्भ में लालदेव मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया है. साथ हीं शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. एसएसपी मनु महाराज ने इस मामले में कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन करने का दावा भी एसएसपी मनु महाराज ने किया है.

 

SI News Today

Leave a Reply