Friday, September 20, 2024
featuredबिहार

ब्लू वेल गेम, के चलते अपनी जान दे दी, जानिए क्या मामला…

SI News Today

भागलपुर; नजाने आज के युवा के बीच कोंन सा ट्रेड चला है कि गेम के चलते अपनी जान तक दे देते हैं. पिछले तीन महीने के अंतराल पर देखे तो अकेले ये चौथी घटना है जिसमें युवक ने मोबाइल ब्लू वेल गेम के चलते अपनी जान दे दी. ताजा मामला भागलपुर के इशाकचक का है. इशाकचक में देर शाम मोबाइल वीडियो गेम ब्लू व्हेल ने इसाकचक थाना क्षेत्र के शीतला स्थान चौक के समीप लॉज में रहने वाले छात्र जितेंद्र उर्फ जीतू की जान ले ली

बताया जा रहा है कि सुल्तानगंज का मिर्जापुर निवासी जीतू भागलपुर में रहकर ITI की पढ़ाई कर रहा था. और पिछले कुछ दिनों से वह मोबाइल में काफी व्यस्त रहता था. इसके दोस्त अक्सर इसे ब्लू व्हेल गेम से दूर रहने की सलाह देते थे. दूसरी और जीतू ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल को भी नष्ट कर दिया है. तुरंत सूचना मिलने पर घटनास्थल पर स्थानीय इशाकचक थाना पहुचीं. पुलिस ने मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की भी बात कही. पर ज्यादरतर लोगो ने कहा कि मामला मोबाइल ब्लू वेल गेम का ही है

वैसे पुलिस जांच में जुट गई है और सारा मामला अब जांच होने के बाद ही सामने आ पाएगा. ITI फाइनल इयर का छात्र जीतू पिछले कुछ दिनों से खुद को अपने मित्रों से दूर रख रहा था. और कमरे का दरवाजा बंद रखकर वह घंटों मोबाइल से चिपका रहता था. उसके करीबी दोस्तों ने भी मोबाइल की ओर इशारा किया है. बरहाल खबर लिखे जाने तक रात ही परिवार वालो को सूचित कर दिया गया है वो लोग इशाकचक थाना पहुँच भी गए हैं.

 

SI News Today

Leave a Reply