छपरा में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. घटना जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अस्पताल चौक के पास स्थित एसडीएस कॉलेज की है.
मैट्रिक की परीक्षा के बाद कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों के बीच चाकूबाजी हुई. इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने काफी हंगामा किया जिसके बाद सदर अस्पताल में कई थानों की पुलिस पहुंची और स्थिति को काबू में किया.
मृतक छात्र का नाम सुशांत है जो जलालपुर से परीक्षा देने छपरा के एसडीएस कॉलेज सेंटर पर आया था. परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों गुटों के बीच चाकूबाजी हुई और इस घटना में सुशांत की मौत हो गई.
घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने सदर अस्पताल में भी हंगामा किया जिसके बाद मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी अजय कुमार सिंह और एसडीओ चेतनारायण राय ने स्थिति पर काबू पाया.