Saturday, September 14, 2024
featuredबिहार

अपराधियों ने व्यक्ति को खिड़की से मारी गोली,जानिए मामला

SI News Today

राजधानी पटना में इन दिनों बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ते जा रहा है.गोलीबारी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. कंकडबाग, पत्रकार नगर, दीघा, कदमकुआँ, शास्त्री नगर इलाके में इन दिनों लगातार गोलीबारी की घटना प्रकाश में आ रही है. ताजा मामला शास्त्री नगर थाना के मेहंदी नगर समनपूरा का है. जहां अपराधियों ने अहले सुबह अपने घर में सो रहे अस्सी आलम को खिड़की से गोली मार दी है

जिससे अस्सी आलम की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटना की पुष्टि कर दी है. प्रारंभिक जांच में गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीआईएमएस भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा कि मृतक को अपराधियों ने कितनी गोली मारी थी. घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले का अनुसंधान करने की बात कर रही है. ज्ञात हो कि अपराधियों ने अस्सी अहमद को उस समय गोली मारी जब अहले सुबह अपने ही घर में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सो रहे थे. तभी खिड़की से अपराधियों ने दना दन कई गोलियां दाग दी. जिसके बाद अस्सी अालम की मौके पर ही मौत हो गई

 

SI News Today

Leave a Reply