Thursday, April 17, 2025
featuredबिहार

ईयर फोन बना मौत का सांग्स,जानिए क्यों….

SI News Today

बिहार के जयनगर-दरभंगा रेलखंड पर सकरी व पंडौल स्टेशनों के बीच धनुकी गुमटी के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। यह घटना शनिवार की है।

सकरी पूर्वी पंचायत के धनुकी निवासी बैजू दास के 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार ईयर फोन कान में लगा कर मोबाईल पर गाना सुनते हुए शनिवार की सुबह शौच के लिए जा रहा था। कान में ईयर फोन लगे रहने के कारण वह ट्रेन आने की आवाज या फिर ट्रेन की सीटी सुन नहीं पाया।

इस दौरान धनुकी गुमटी के निकट मधुबनी से दरभंगा की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है ।

पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया, लेकिन परिजनों ने पुलिस केस से इंकार करते हुए पोस्टमार्टम नहीं करवाने की बात कही। बाद में पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया गया l

SI News Today

Leave a Reply