अभी अभी भागलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. सुबह होते ही हादसों का शहर बन जाता है भागलपुर. कहलगांव एनटीपीसी के ऐश डाइक एरिया में आज सुबह राख लदा ट्रैक्टर पलट गया. इस घटना में चालक की ट्रैक्टर में दबने से मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुचीं पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक के शव को बाहर निकाला. घटना एनटीपीसी थाना क्षेत्र के एकचारी गांव के निकट राख संग्रहण स्थल में हुई. रसलपुर सहायक थाना क्षेत्र के एकचारी का चालक अजय कुमार सिंह 25 वर्ष आज सुबह बॉटम ऐश और मिल रिजेक्ट लादकर एकचारी गांव की ओर जा रहा था, इसी क्रम में केन कंपनी के साइट ऑफिस के निकट ट्रैक्टर असंतुलित हो गया
ट्रैक्टर को असंतुलित होकर गहरे खाई की ओर जाता देख चालक ट्रैक्टर छोड़कर कूद गया. इस बीच ट्रैक्टर पलट गया तथा चालक के शरीर को रौंदते हुए करीब 100 फुट गहरी खाई में जा गिरा. मौके पर पहुचीं पुलिस ने पोपलेन की सहायता से ट्रैक्टर को खाई से निकलवाया तथा जब्त कर थाना लाया, अंचल आरक्षी निरीक्षक सिद्धेश्वर रजक ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा ट्रैक्टर मालिक रसलपुर थाना क्षेत्र के चकराजू गांव के विवेकानंद सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. उधर एनटीपीसी प्रशासन ने मृतक के परिवार को उचित मुवाबजा देने का आस्वासन दिया है. समाचार लिखे जानेतक मृतक का पोस्टमार्टम आज कराया जायेगा