Thursday, October 3, 2024
featuredबिहार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुरुवार को महिला शक्ति शिरोमणी से सम्मानित हुईं ये सांसद…

SI News Today

गुरुवार को नयी दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी सहित मुंगेर की लोजपा सांसद वीणा देवी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला शक्ति शिरोमणी सम्मान देकर सम्मानित किया गया.उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं शाॅल देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण,बाल विवाह,दहेज़ प्रथा,शोषण, अत्याचार,पूरक आहार सहित सरकार द्वारा महिला हित में चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की .महिला सम्मान और बीमारियों से बचाव के लिए घर-घर शौचालय निर्माण पर बल दिया.

इस दौरान वक्ताओं ने विकास क्रांति की दौर में महिलाओं की भूमिका को परिवार व समाज दोनों के लिए भी अनुकरणीय बताया.इस अवसर पर महिलाओँ,लड़कियों को खुद अपने आप को मजबूत करने के लिए कराटे,मार्शल आर्ट से लेकर शारीरिक मजबूती की भी बातें व्यक्त गई.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाने की भी गुजारिश की गई एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिहार सरकार की नीतियों की सराहना भी की.

SI News Today

Leave a Reply