जदयू नेता नीरज कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव में ट्वीट वार शुरू है। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नितीश चाचा ने पहले कहा था किसी के निधन से खाली हुई सीट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे, फिर कहते है नैतिकता छोड़ो चुनाव लड़ेंगे, अब चाचा खाली हुई सीट पर प्रचार भी करने जायेंगे, आपके पास कोई अवार्ड फ़ालतू है क्या?
तेजस्वी के इस ट्वीट पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जवाबी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि तेजस्वी दागी का पहले ही ले चुके हैं अवार्ड, चाचा को छोड़िये अपने पिता की चिंता करिये।
नीरज कुमार ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए अगला ट्वीट किया और लिखा कि आपके चाचा को नैतिकता के लिए कई अवार्ड पहले ही मिल चुके हैं, आप अपने परिवार को देखिए, जिसे अदालत सीबीआइ, ईडी और आइटी रोज नए अवार्ड दे रही है, शर्म कीजिये! सजा पाए लोग अब नैतिकता की बात कर रहे हैं।