Thursday, October 3, 2024
featuredबिहार

कलयुगी पति ने कुल्हाड़ी से अपनी ही पत्नी की गर्दन काट कर हत्या…

SI News Today

पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना हुई है. यहां एक कलयुगी पति ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर अपनी ही पत्नी की हत्या कर डाली. यह हृदयविदारक घटना मड़पा मोहन गांव में मंगलवार की रात घटित हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण राजकुमार साह ने अपनी 28 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी की गला काट कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद ससुरालवाले महिला को इलाज के बहाने मधुबन के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए. अस्पताल से घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर लिया. घटना के बाद से मृतका का पति फरार है.

पुलिस ने इस मामले में मृतका के ससुर अर्जुन साह व उसकी ननद को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर राजकुमार ने इतनी बर्बरता से अपनी पत्नी की हत्या क्यूं की. पति द्वारा पत्नी की बर्बरता पूर्वक की गयी इस हत्याकांड की चर्चा पूरे इलाके में लोग जोरशोर से कर रहे हैं.

 

SI News Today

Leave a Reply