Friday, March 29, 2024
featuredबिहार

अब पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग का जादू बिखेरने को तैयार अब ये भोजपुरी एक्ट्रेस

SI News Today

एक समय था जब भोजपुरी कलाकारों को अपने ही राज्य में अपनी पहचान के लिये तरसना पड़ता था लेकिन आज समय ने ऐसी करवट ली है की भोजपुरी फिल्मों के स्तर के साथ-साथ भोजपुरी कलाकरों के वजूद में बढ़ोतरी हुई है पिछले कुछ समय से भोजपुरी कलकारों ने बॉलीवुड की गलियों में अपने हुनर का जादू बिखेरना शुरू कर दिया है भोजपुरी कलकार अब हर घर में पहचाने जाने लगें हैं तभी तो भोजपुरी कलाकारों को केवल भोजपुरी फिल्मों के निर्माता ही नहीं बल्कि अन्य भाषाओं के निर्माता भी अपनी यहां की फिल्मों में काम करने के लिये अप्रोच कर रहे है

एक अखबार में छपी खबर के अनुसार भोजपुरी क्वीभन रानी चटर्जी अब भोजपुरी के बाद पंजाबी फिल्मै में भी नजर आने वाली हैं इसके लिए उन्हें अमृतसर निवासी निर्देशक बलकार सिंह बाली की फिल्मे ‘आसरा’ के लिए लुक टेस्टर देना पड़ा जिसके बाद फिल्मर में उनका सलेक्शसन हुआ इस बारे में रानी ने कहा कि अच्छेट किरदार के लिए वे बार–बार लुक टेस्ट देना पसंद करेंगी इसमें उन्हें कोई समस्या नहीं है

बलकार सिंह बाली इससे पहले भोजपुरी फिल्मेंअ में निर्देशन कर चुके हैं और अब वे पंजाबी फिल्म ‘आसरा’ के जरिए रानी चटर्जी को पंजाबी फिल्मर इंडस्ट्रीं में इंट्रोड्यूस कर रहे हैं. बाली की मानें तो पंजाबी फिल्म में यह उनका पहला प्रयोग है जो दर्शकों को पसंद आएगी

फिल्म के निर्माता राजकुमार हैं जिन्होंने पहले ‘कॉटेज नंबर 1303’ बनाई थी उनका कहना है कि फिल्म के जरिए पंजाब के कई अहम मुद्दों को दर्शकों के समक्ष लाने की कोशिश की जा रही है. ध्यान रहे कि यह रानी चटर्जी की डेब्यू फिल्म है जिसमें वे गुग्गूध गिल के साथ नजर आएंगी इसमें टीनू वर्मा भी नजर आएंगे वहीं फिल्म की यूनिट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यूनिट ने दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है

SI News Today

Leave a Reply