राजधानी में अपराधियों ने अपने बुलंद हौसले का एक बार फिर परिचय दिया है। ताजा मामला एक युवक के अपहरण की कोशिश के दौरान रोकने पर पुलिसकर्मियों को कुचलने का है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पटना के सचिवालय थाना अंतर्गत सड़क पर एक युवक के अपहरण की कोशिश कर गई। वारदात को अंजाम देकर ऑटो से भागने के दौरान जब पुलिस ने रोका तो अपराधियों ने पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।
इस बीच पुलिस ने ऑटो का पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसमें सवार दो अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। ऑटो को जब्त कर लिया गया है।