शराबबंदी तो कहीं पर से भी रुकने का नाम नहीं ले रहा. दिन प्रतिदिन इसकी संख्या बड़ती ही जा रही है. अभी ताजा घटना भागलपुर जिले से आ रही है. रेल पुलिस ने देर रात चलती ट्रेन में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद की. शराब झारखंड के हस्डिया से लाया जा रहा था. पकड़ा गया शराब माफिया बांका के राजोंन प्रखंड के राजवाड़ा निवासी उमेश साह है. रेल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, आज उसे जेल भेजा जायेगा
रेल थानाप्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हमे कल गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 53447 हस्डिया भागलपुर लोकल ट्रेन से शराब की बड़ी खेप लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही हम दल बल के साथ सडक़ मार्ग से मंदार हिल पहुँच गए. ट्रेन पहुचते ही हम उसपर सवार हो गए और तलासी शुरू कर दिये, जांच के दौरान 12 बोरे में रखे 2200 देसी मसालेदार शराब, 200 पाउच व 48 बोतल विदेसी शराब बरामाद हुआ. इस दरम्यान शराब माफिया उमेश साह भी धरा गया. आज उसे जेल भेजा जाएगा