मधुबनी में रामनवमी के अवसर पर सदभावना कार्यक्रम में भाग लेने पहुँचे याचिका समिति के सभापति सह राजद विधायक डा फैयाज अहमद ने जय श्रीराम के नारा लगाने के आरोपों को बेवुनियाद बताया हैं.
सभापति डा फैयाज ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर पूजा समितियों के आग्रह पर उन्होंने भाग लिया. उन्होंने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश हैंऔर सामाजिक समरसता कायम रहे इसके लिये सभी धर्म समुदाय के लोगों को एकजुट होकर दोनो समुदाय के पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को प्राथमिकता देनी चाहिये.
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ऐसा कोई बयान रामनवमी के अवसर पर नही दिया गया,जिससे किसी धर्म समुदाय के लोगों को ठेस पहुँचे. उन्होंने कहा कि कुछ उन्मांदी तत्वों द्वारा उन्हें बदनाम करने की साजिश किया जा रहा हैं.
रविवार की शाम विधायक डा फैयाज अहमद ने रामनवमी के अवसर पर भाग लिया था. जिसके बाद एक मुस्लिम संगठन ने उनपर आरोप लगाया था कि वे जय श्रीराम का नारा लगाये. जबकि विधायक डा फैयाज ने इन सभी बातों से इंकार करते हुये इसे राजनीतिक साजिश बताया हैं.