पहली पत्नी ने पहले पति को फोल कर बात की। फिर लेडी डॉन बनकर गुर्गों संग घर आ धमकी। इसके बाद पति को घर से बाहर बुलाया। फिर, तड़ातड़ गोलियों की बरसात कर सभी भाग गए। पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना आरा नगर थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही बगीचा की है।
जानकारी के अनुसार आरा के एक प्रॉपर्टी डीलर का अपनी पहली पत्नी से पुराना विवाद चल रहा है। पति ने जब दूसरी शादी कर ली तो पहली पत्नी ने कथित तौर पर तेजाब से हमला किया। इसके आरोप में पहली पत्नी पर मुकदमा चल रहा है।
पहली पत्नी मुकदमे में पति से समझौता करने का दबाव बनाती रही है। कहा जा रहा है कि इसी सिलसिले में उसने बीती रात मोबाइल पर पति से बात की थी। इसके बाद वह अचानक घर आ धमकी। उसने पति को बाहर बुलाया। वहां उसके साथ करीब आठ अन्य लोग थे। उन्होंने पति पर समझौते का दबाव बनाया और उसके नहीं मानने पर गोली मार दी।