Tuesday, September 10, 2024
featuredबिहार

जहानाबाद उपचुनाव में कुशवाहा वोट के लिए आमने-सामने प्रचार में भाई बहन

SI News Today

बिहार की राजनीति देश की राजनीति को दशा और दिशा तय करती है. पिछले चुनाव में सभी सीटों पर एक साथ चुनाव लड़ने वाले बड़े भाई छोटे भाई अब एक दुसरे के खिलाफ मैदान में हैं. राजनीति के शतरंज के इस खेल में दोनों के सिपाही खुले मैदान में उतर चुके हैं. प्रचार प्रसार में अपनी-अपनी ताकत पूरी तरह से झोक रखी है.

फिलहाल महागठबंधन टूटने के बाद बिहार में यह पहली चुनाव है ,लालू नीतीश फिर एक दुसरे के खिलाफ है. राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव इन दिनों जेल में है उनका सेनापति नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उपचुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं. दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हो रही है जिसमें सबसे दिलचस्प चुनाव जहानाबाद विधानसभा उपचुनाव बना हुआ है. इस सीट पर एनडीए के घटक दल रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने अपना परम्परागत सीट बताते हुए इस पर अपने प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने की बात कही लेकिन सीट जदयू के खाते में चली गई. इस सीट पर कुशवाहा वोटरों की संख्या काफी मात्रा में है जिसपर दोनों गठबंधन की नजर है.

 

SI News Today

Leave a Reply