Saturday, October 5, 2024
featuredबिहारहोम

तेजस्वी ने ट्विट कर कहा की NDA को छोड़ मांझी राजद के साथ आते ही सुशील मोदी आनन-फ़ानन भागे दिल्ली..

SI News Today

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के अनुपस्थिति में बिहार के तीन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार जोरो पर हैं. लालू के अनुपस्थिति में पूर्व सीएम राबड़ी देवी बड़े बेटे तेज प्रताप संग चुनावी मैदान में उतरी है. कल दोनों जहानाबाद क्षेत्र में चुनावी कैंपेन में भाग लिया.

राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव ने कहा कि महागठबंधन की तीनों सीटों पर जीत होगी. राबड़ी ने जीत का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस चुनाव में जनता खुद प्रचार कर रही है और यह लड़ाई उन्हीं की हैं न कि मेरी. वहीं दुसरी तरफ उनके छोटे बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अररिया सीट पर खुद वहां का मोर्चा संभाल रखा है. तेजस्वी यादव ने बाढ़ में मुआवजे को मुद्दा बनाया है. तेजस्वी का कहना है कि बीजेपी को धर्म के उन्माद फैला लोगों को लड़ाने के काम में लगी रहती है. तेजस्वी यादव अपने उम्मीदवार दिवंगत सांसद के बेटे सरफराज आलम के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

इससे पहले तेजस्वी यादव ने एनडीए गठबंधन से जीतनराम मांझी को अपने गठबंधन में लाने में सफल रहे थे. मांझी को अपने पाले में लाने के बाद चुनाव प्रचार में जोरशोर से लगे हुए हैं साथ ही मांझी भी जुट गए हैं. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर भी मोर्चा संभाल रखा है. तेजस्वी यादव ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के मुखिया व पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के महागठबंधन में आने पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर जमकर कटाक्ष किया है. तेजस्वी ने ट्विट कर कहा है कि माँझी जी के NDA छोड़ राजद के साथ आते ही सुशील मोदी आनन-फ़ानन में दिल्ली भागे. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी और अध्यक्ष अमित शाह से मिल पुरा फ़ीडबैक दिया होगा कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है. राजद गठबंधन जीतेगा, हम हारेंगे. अब तेजस्वी को लपेटना होगा, FIR के 8 महीने बाद भी CBI ने चार्जशीट नही की है.

माँझी जी के NDA छोड़ राजद के साथ आते ही सुशील मोदी आनन-फ़ानन में दिल्ली भागे। PM और अमित शाह से मिल पुरा फ़ीडबैक दिया होगा कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है। राजद गठबंधन जीतेगा, हम हारेंगे।

अब तेजस्वी को लपेटना होगा, FIR के 8 महीने बाद भी CBI ने चार्जशीट नही की है।

 

SI News Today

Leave a Reply