Saturday, October 12, 2024
featuredबिहारहोम

दो छात्रों ने मौत की सेल्‍फी ली घटना जानने के लिए पढ़ें यह खबर…

SI News Today

बिहार में सेल्‍फी के चक्‍कर में फिर दो मौत हो गई। भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के गंगा घाट पर रविवार की शाम दो छात्र सेल्फी लेने के चक्कर में डूब गए। पुलिस सोमवार को भी उनकी तलाश जुटी है। दोनों गंगा किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। इसी बीच संतुलन बिगड़ जाने के कारण दोनों पानी की तेज धार में समा गए। डूबने वाले छात्रों की पहचान मोतिहारी के रूपेश कुमार (22) और सबौर (भागलपुर) के हिमांशु कुमार (22) के रूप में हुई है। वे कॉलेज में मेकेनिकल-द्वितीय वर्ष के छात्र थे।

भागलपुर जीरोमाइल पुलिस चौकी प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि दोनों के अलावा कई और छात्र घाट किनारे शाम में घूमने के लिए निकले थे। वे दोनों गंगा किनारे चले गए। उन लोगों को वहां के खतरे का अहसास नहीं था। जब उन्होंने किनारे खड़े होकर सेल्फी लेने का प्रयास किया तो नियंत्रण खो दिया और लड़खड़ाते हुए सीधे पानी में गिर पड़े।

घटना को देख आसपास के साथी उन्‍हें बचाने के लिए दौड़े। मगर उनके पहुंचने से पहले ही वे दोनों पानी में समा चुके थे। यह देख लोगों ने तत्काल शिक्षकों और पुलिस को सूचना दी।

 देर रात तक एसडीआरएफ की दो बोट काफी देर तक पानी में छात्र को ढूंढने के प्रयास में लगी रही। लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला।
SI News Today

Leave a Reply