Saturday, April 26, 2025
featuredबिहार

शादी कार्ड बांट लौट रहे, युवक को गोली मार कर हत्या कर दी..जानिए

SI News Today

बीते शुक्रवार की शाम को पुनपुन थाना के बसुहार के पास अपनी शादी का कार्ड बांट लौट रहे 30 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. मृतक के पिता ने अज्ञात तीन अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मनीष के शव को उसके परिजनों को दे दिया है. यह कुदरत का खेल ही है कि जिस दिन मृतक मनीष की शादी थी अब उसी दिन उसका ब्रह्मभोज होगा.

मृतक की शादी की साडी तयारी लगभग पूरी हो चुकी थी. नाते-रिश्तेदारों का आना भी शुरू हो गया था. पर ऐसी दर्दनाक घटना घटी की जो भी सुना हत्प्रव रह गया. घर की महिलाओं के चीत्कार से पूरे मोहल्ले का माहौल गमगीन है. मृतक के पिता ने बताया कि मनीष शुक्रवार को अपने घर जहानाबाद के खादिरपुरा से शादी का कार्ड बांटने निकला. लेकिन जैसे ही जहानाबाद पहुंचा, उसकी होने वाली पत्नी ने फोन कर उसे मिलने के लिए पटना बुलाया. मनीष की शादी अरवल के फेंकू बिगहा निवासी सह रेडियो सब इंस्पेक्टर श्याम बिहारी सिंह की पुत्री पूजा प्रिया से होनी थी. प्रिया अभी शास्त्री नगर थाना के पास सचिवालय क्वार्टर में रहती है.

अपनी होने वाली पत्नी के बुलावे पर मनीष पटना पहुँचा. जहां मीठापुर में पूजा और उसकी छोटी बहन उसका इंतजार कर रही थी.करीब 3.30 बजे दोपहर से लेकर शाम 4.30 तक दोनों आपस में बातचीत कर खाने-पीने के बाद अपने-अपने घर के लिए चल दिये. इसी बीच मनीष जैसे ही पुनपुन पहुंचा तीन अज्ञात बाईक सवार ने गोली मार हत्या कर दी. अब पुलिस सारे बिंदुयों को ध्यान में रखकर जाँच पड़ताल कर रही है.

SI News Today

Leave a Reply