Thursday, March 13, 2025
featuredदिल्ली

आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए चार युवक गिरफ्तार

SI News Today

नेबसराय थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते व लोगों का सट्टा लगवाते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रात साढ़े नौ बजे तक करीब 60 लोगों से करीब 12 लाख रुपये का सट्टा लगवा चुके थे। आरोपियों के कब्जे से 15 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप व एक एलईडी टीवी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी रियल एस्टेट ब्रोकर हैं।

दक्षिण जिला डीसीपी ईश्वर सिंह के अनुसार नेबसराय थाने में तैनात एसआई विनय कुमार को 16 मई को रात करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली थी कि मुंबई इंडिया व पुणे के बीच खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है।

नेबसराय थानाध्यक्ष कुलदीप यादव की देखरेख में एसआई विनय कुमार व हवलदार सुशील की टीम ने मकान नंबर डी-348, कृष्णा पार्क में छापेमारी की और सट्टा खेलते हुए चार आरोपी संगम विहार निवासी सुभाष (26), देवली गांव निवासी सचिन (27), गोविंदपुरी एक्सटेंशन निवासी गुरप्रीत (25) और वार्ड नंबर-एक, महरौली निवासी दीपक(26) को गिरफ्तार कर लिया। इनकेखिलाफ नेबसराय थाने में गैम्बलिंग एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस को लैपटॉप से जो डाटा मिला है उससे पता लगा है कि रात साढ़ेनौ बजे तक करीब 60 लोगों से 10 से 12 लाख का सट्टा लगवा चुकेथे। सट्टा लगाने वाले ज्यादातर आरोपियों के दोस्त व परिचित हैं। ये पहले भी आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते रहे हैं।

SI News Today

Leave a Reply