Tuesday, December 3, 2024
featuredदिल्ली

आप के झगड़े पर सोशल मीडिया में लोगों ने ली चुटकी, कहा

SI News Today

कपिल मिश्रा के खुलासे के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचल मची हुई है। कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने पार्टी को मिले चंदे में हेरफेर किया है, और सीएम ने फर्जी कंपनियों के जरिये हवाला का पैसा खपाया। कपिल मिश्रा ने के मुताबिक आम आदमी पार्टी के बैंक अकाउंट में 45 करोड़ रुपया चंदा आया लेकिन वेबसाइट पर महज 19 करोड़ दिखाया गया। कपिल मिश्रा के खुलासे के साथ ही सोशल मीडिया में केजरीवाल के समर्थकों और विरोधियों में जंग सी छिड़ गयी। केजरीवाल के विरोधी जहां सीएम का इस्तीफा मांग रहे थे, वहीं केजरीवाल के समर्थक कपिल मिश्रा की कवायद को ड्रामा बता रहे थे। लोगों ने इस मुद्दे पर इतना ट्वीट किया कि थोड़ी ही देर में ट्वीटर पर #मिश्राजी_की_बकलोलि ट्रेंड करने लगा।

वसीम नाम के एक यूजर ने लिखा, बीजेपी के लोगों को एकता कपूर के सीरियल में काम मिल सकता है, बहुत ही ड्रैमेटिक स्क्रिप्ट इन लोगों ने कपिल मिश्रा को दिया है। आप कोटद्वार नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा है, ‘कपिल मिश्रा को मदद करने वाला नील बीजेपी से मिला हुआ है, इस यूजर ने कथित रुप से अरुण जेटली के घर के बाहर खड़े नील की एक तस्वीर भी जारी की है।’ हितेश शर्मा ने लिखा कि आम आम पार्टी अब गुमनाम पार्टी होने जा रही है। एक यूजर ने लिखा अब तो ये स्पष्ट है, केजरीवाल भ्रष्ट है। संजय कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा है कि केजरीवाल ने कम समय में भ्रष्टाटाचार करने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये पार्टी लुटेरों का लुटेरों द्वारा, लुटेरों के लिए है। द मॉर्डन इंडिया नाम के एक यूजर ने लिखा है कि केजरीवाल: द कनक्लूजन, ओपनिंग डे का कलेक्शन नये रिकॉर्ड बनाने वाला है।

बता दें कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने सीएम अरविन्द केजरीवाल पर मंत्री सत्येन्द्र जैन से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इस आरोप को लगाने से पहले ही केजरीवाल ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था। आम आदमी पार्टी के नेताओं के विदेश दौरे पर खुलासे को लेकर कपिल मिश्रा धरने पर बैठे हैं, आज उनके धरने का पांचवां दिन है।

SI News Today

Leave a Reply