चुनाव आयोग का ईवीएम चैलेंज ईसी के दिल्ली दफ्तर में शुरू हो गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी (एनसीपी) और कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) हिस्सा ले रही हैं। मामले की बाकी जानकारी का इंतजार है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने इस हैकाथन से किनारा कर लिया है। आप का कहना है कि चुनाव आयोग अपने मुताबिक सब कर रहा है।
ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप सबसे पहले मायावती ने लगाया था। उसके बाद अखिलेश यादव, हरीश रावत ने मायावती की बात को दोहराया। फिर अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे को हवा दी। आप ने दिल्ली विधानसभा में ईवीएम जैसी दिखने वाली मशीन को हैक करके भी दिखाया था। हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा था कि वह ईवीएम नहीं है। उसके बाद ही चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को ईवीएम हैक करके दिखाने की चुनौती दी।