Thursday, March 13, 2025
featuredदिल्ली

कपिल मिश्रा: AAP को 2 करोड़ का चंदा देने वाले शख्स को बचा रहे हैं केजरीवाल: कपिल मिश्रा

SI News Today

नई दिल्ली.पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नया खुलासा करेंगे। आम आदमी पार्टी के चंदे में गड़बड़ियों के आरोपों के बाद दिल्ली के एक कारोबारी ने दावा किया है कि उसने पार्टी फंड में 2 करोड़ रुपए दिए। केजरीवाल ने न्यूज चैनल के इस इंटरव्यू को रिट्वीट किया। इस पर कपिल ने कहा है कि केजरीवाल ने कारोबारी मुकेश शर्मा का वीडियो वायरल किया। उनके सबसे बड़े झूठ का पर्दाफाश करुंगा। केजरीवाल रिटायर्ड IRS है, कानून जानते है। कल जवाब देंगे? बता दें कि कपिल ने केजरीवाल पर मंत्री सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ कैश लेने का दावा किया था। उन्हें जल मंत्री पद से हटाया गया और पार्टी से सस्पेंड भी कर दिया था। कपिल ने क्या कहा…
– आप नेताओं ने मुकेश शर्मा के वीडियो को वायरल किया। सोशल मीडिया में झूठ फैलाया जा रहा है। एक आदमी को बचाने के लिए केजरीवाल कारोबारी को सामने ला रहे हैं।
कारोबारी ने कहा- 3 साल पहले चंदा दिया
– मुकेश शर्मा ने एक न्यूज चैनल से कहा, ”आप को चंदा देने वाली जिन 4 कंपनियों को फर्जी करार दिया जा रहा है, वो मेरी हैं। मैंने 31 मार्च, 2014 को 2 करोड़ के डिमांड ड्राफ्ट दिए थे। उस वक्त आम आदमी पार्टी को काफी पब्लिक सपोर्ट मिल रहा था।”
– ”मैं केजरीवाल को नहीं जानता था, डोनेशन देते वक्त पार्टी के सेक्रेटरी पंकज गुप्ता और खजांची संजू से मिला था। इस उम्मीद से चंदा दिया कि पार्टी दिल्ली और देश के लिए अच्छा काम करेगी।”
क्या है कपिल से जुड़ा विवाद?
– केजरीवाल ने 6 मई को कपिल को जलमंत्री के पद से हटाया। उन्होंने केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन के हाथों 2 करोड़ कैश लेने का आरोप लगाया था।
– उन्होंने केजरीवाल पर अपने रिश्तेदार के लिए 50 करेाड़ की लैंड डील का आरोप भी लगाया था। सीबीआई में केजरीवाल के खिलाफ 3 शिकायतें दर्ज कराई हैं।
– इस पर केजरीवाल ने कपिल को पार्टी से 8 मई को सस्पेंड कर दिया था। इस कार्रवाई के बाद कपिल 10 मई से अनशन पर बैठ गए।
– कपिल ने आप नेता संजय सिंह, राघव चड्ढा, आशीष खेतान, सत्येंद्र जैन और दुर्गेश पाठक के विदेश दौरों की डिटेल की मांग पर अनशन शुरू किया। तबीयत बिगड़ने पर छठे दिन (15 मई) को अनशन खत्म किया।
– कपिल ने रविवार को आप पर चुनाव आयोग और IT डिपार्टमेंट को पार्टी फंड की सही जानकारी न देने और फर्जी कंपनियों के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप लगाया था।

SI News Today

Leave a Reply