Friday, November 8, 2024
featuredदिल्ली

ट्विटर पर छाया #NDTVKaFraud

SI News Today

सीबीआई द्वारा सोमवार को एनडीटीवी मीडिया समूह के सह-संस्थापक प्रणय रॉय के आवास पर छापेमारी के बाद राजनीति गर्म है। सोशल मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया दोनों ही जगह ये मुद्दा दिनभर छाया रहा है। हर कोई इस छापेमारी का अपने हिसाब से विश्लेषण कर कर रहा है। सीबीआई ने प्रणव रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय समेत एक प्राइवेट कंपनी व अन्य के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। यह केस ICICI बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने के आरोप में दर्ज किया गया है। इसी केस के सिलसिले में सीबीआई ने दिल्ली और देहरादून में चार जगहों पर छापेमारी की है।

इस पूरे विवाद पर एनडीटीवी ने कहा है कि, “सीबीआई ने एनडीटीवी और सहयोगी कंपनियों के खिलाफ उन्हीं पुराने गलत आरोपों पर जांच कर रही है। एनडीटीवी इसके खिलाफ आवाज उठाता रहेगा। हम इन हरकतों से डरने वाले नहीं हैं। हम उन्हें संदेश देना चाहते हैं कि हन देश के लिए लड़ते रहेंगे।” ट्विटर पर इस पूरे घटनाक्रम पर दिनभर यूजर्स ने जमकर ट्वीट किए। सोमवार रात ट्विटर पर #NDTVKaFraud का टॉप पर ट्रेंड कर रहा था। कुछ यूजर्स ने एनडीटीवी पर जमकर भड़ास निकाली। कई लोगों ने पिछले दिनो कार्ती चिदंबरम के पर हुई छापेमारी से इसे जोड़ते हुए अच्छे दिन आने की बात कही। कई यूजर्स का ये भी मानना है कि क्या मीडिया कानून से ऊपर है।

SI News Today

Leave a Reply