Tuesday, April 29, 2025
featuredजम्मू कश्मीरदिल्ली

दिल्ली और श्रीनगर के 16 ठिकानों पर NIA की छापेमारी जारी..

SI News Today

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग केस में कुल 16 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें श्रीनगर के 11 और दिल्ली के पांच ठिकाने शामिल हैं। इससे पहले नआईए ने 5 सितंबर को एक फ्रीलांस फोटो-पत्रकार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दोनों पत्थरबाजी और सुरक्षार्किमयों के खिलाफ सोशल मीडिया के जरिए समर्थन जुटाने में कथित तौर पर शामिल थे। उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान कुलगाम के जावेद अहमद भट्ट और पुलवामा के कामरान यूसुफ के रूप में हुई है।

यूसुफ स्थानीय समाचार पत्रों को तस्वीरें मुहैया कराता था। यह पहला मौका है जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने दक्षिणी कश्मीर से कोई गिरफ्तारी की है। इसके पहले 30 मई को एक मामला दर्ज किया गया था जिसमें पाकिस्तान स्थित जमात-उद-दावा तथा प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नेता हाफिज सईद को आरोपी बनाया गया है।

SI News Today

Leave a Reply