दिल्ली: दिल्ली के प्रीत विहार स्थित मेट्रो अस्पताल में शनिवार को भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद अस्पताल से मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है. दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं.
दमकल विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक, संभवत: एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. आग लगने के बाद अस्पताल में भर्ती को तत्काल बाहर निकाला गया. अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के बाद अस्पताल में धुआं भर गया.