Wednesday, December 4, 2024
featuredदिल्ली

दिल्ली: राजीव चौक से दोगुना बड़ा होगा कश्मीरी गेट स्टेशन, तीन लाइन इंटर चेंज कर सकेंगे ट्रेन

SI News Today

दिल्ली मेट्रो स्टेशन का कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन राजीव चौक इंटरचेंज स्टेशन से दोगुना बड़ा होगा। वहां तीन रूट पर मेट्रो बदलने की सुविधा होगी। फिलहाल राजीव चौक सबसे बड़ा इंटरचेंज स्टेशन है, जहां रोजाना करीब पांच लाख लोग मेट्रो से उतरते या उस पर चढ़ते हैं। दिल्ली मेट्रो का तीसरा फेज पूरा होते ही राजीव चौक का यह खिताब छिन जाएगा और उसकी जगह कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन सबसे बड़ा इंटरचेंज स्टेशन होगा। अलग-अलग विकल्प के बाद अब राजीव चौक पर यात्रियों की संख्या घटने लगी है। इससे पहले केन्द्रीय सचिवालय रूट पर जाने के लिए ब्लू लाइन से सफर कर रहे लोगों के लिए मंडी हाउस में ही दिल्ली मेट्रो ने इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध कराई है।

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने एचटी मीडिया को बताया, “कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन सभी फ्लोर के साथ करीब 11000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाला सबसे बड़ा इंटरचेंज स्टेशन होने जा रहा है। यह राजीव चौक से करीब तीन गुना ज्यादा होगा।” कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन (एमएमआई) का पहला उदाहरण होगा जहां तीन मेट्रो रूट आपस में जुड़े होंगे। ये रूट एस्कॉर्ट मुजेसर-जामा मस्जिद, रिठाला-दिलशाद गार्डेन और हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली तक हैं।

कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन को लोगों के लिए सुलभ बनाया जाए इसके लिए मेट्रो प्रसासन ने वहां आठ गेट बनवाए हैं। ताकि लोग सभी दिशाओं से आसानी से आ-जा सकें। इन सभी आठों गेटों पर साइकिल स्टैंड की सुविधा होगी ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के लिए अलग से ट्रांजिट बने होंगे। मेट्रो प्रशासन की कोशिश है कि लोगों को बिना सड़क पार किए ही सभी दिशाओं में ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा और फीडर बसें मेट्रो गेट पर ही उपलब्ध हो सके।

मौजूदा समय में कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के पास तीन बस स्टॉप हैं, जिसकी वजह से वहां अक्सर ट्रैफिक जाम लगा रहता है। इन सभी को एक में मिलाने की योजना है। इसके अलावा गेट नंबर 5 और 6 के बीच के सब वे को आम नागिरकों के लिए बी खोलने की योजना है ताकि यात्री लाला हरदेव सिंह मार्ग को आसानी से पार कर सकें।

SI News Today

Leave a Reply