Thursday, March 13, 2025
featuredदिल्ली

दिल्ली रामलीला में दिखेगी सलमान की ये हीरोइन, जानिए…

SI News Today

नई दिल्ली: पंजाबी फैमिली में जन्मी शीबा आकाशदीप दिल्ली की रामलीला में कौशल्या का कैरेक्टर प्ले करेंगी। शीबा ने सलमान खान से लेकर कई एक्टर्स के साथ काम किया है। बता दें कि नवरात्र में दिल्ली समेत देशभर में रामलीला का आयोजन होता है। दिल्ली की रामलीला में आयोजक बॉलीवुड सितारों की मांग करते हैं। ऐसे खत्म हो गया था शीबा का करियर…

– शीबा ने साल 1992 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में काम किया था।

– उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो गई है और मैं खुद को एनर्जी से भरपूर पा रही हूं।

– मैं नौ दिन का व्रत रखूंगी और फलाहार करूंगी। यही नहीं, दिल्ली जा रही हूं क्योंकि वहां रामलीला में मुझे एक रोल प्ले करना है।

– बता दें कि शीबा सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो ‘हासिल’ में भी जल्द नजर आएंगी।

इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
– शीबा ने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्‍म ‘ये आग कब बुझेगी’ से की थी।

– उनका फिल्मी करियर बहुत जल्दी खत्म हो गया था। फिल्मों में आने से पहले शीबा एक पॉपुलर मॉडल हुआ करती थीं।

– फैशन वर्ल्ड में वो जीबा नाम से फेमस थीं। शीबा की पॉपुलर फिल्मों में ‘मिस 420’ ‘सनम तेरी कसम’ और ‘मिस्टर बॉन्ड’ हैं।

– शीबा का करियर उस समय खत्म हो गया जब उन्होंने डायरेक्टर आकाशदीप से शादी कर ली थी।

– आकाशदीप से शीबा की मुलाकाम फिल्म ‘मिस 420’ के सेट पर हुई थी। अब शीबा का ‘सिनेटेक टेलीफिल्म्स’ नाम से प्रोडक्‍शन हाउस है।

– फिल्मों के अलावा शीबा ने कुछ टीवी शोज में भी काम किया। शीबा ने आकाशदीप से साल 1996 में शादी कर ली थी। शीबा के दो बेटे ह्रदय और भविष्य हैं।

SI News Today

Leave a Reply