Monday, October 7, 2024
featuredदिल्ली

दिल्ली विश्वविद्यालय 20 की जगह 23 जून को जारी करेगा पहली कट-ऑफ

SI News Today

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट दाखिलों के कार्यक्रम में बदलाव किया है, जिसकी वजह से एडमिशन के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट एडमिशन मेरिट के कार्यक्रम में बदलाव किया है, जिसकी वजह से अब विश्वविद्यालय की ओर से पहली कट-ऑफ लिस्ट 23 जून को जारी की जाएगी। इससे पहले यह कट-ऑफ 20 जून को जारी की जानी थी। कार्यक्रम में हुए बदलाव की वजह से दिल्ली के बाहर से आ रहे उम्मीदवारों को मुश्किलें हो सकती हैं, जिसमें उनकी ट्रेन टिकट या रहने की व्यवस्था आदि शामिल है।

इससे पहले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट ना चलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वहीं डीयू तीन महीने से स्नातक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा है, लेकिन अभी तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख तय नहीं की गई है। बता दें कि बोर्ड 9 विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली कट ऑफ के बाद 1 जुलाई को दूसरी कटऑफ और 7 जुलाई को तीसरी कट-ऑफ, 13 जुलाई को चौथी कट-ऑफ, 18 जुलाई को पांचवी कट-ऑफ जारी की जा सकती है।

वहीं सेंट स्टीफंस कॉलेज ने अपनी पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। 2017-18 के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए यह दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट-ऑफ लिस्ट है। गौरतलब है कि सेंट स्टीफंस दिल्ली विश्वविद्यालय के दूसरे कॉलेजों से अलग कट-ऑफ सूची जारी करता है। आप कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी ले सकते हैं। स्टीफंस ने कई कोर्स के लिए कट ऑफ जारी की है, जिसमें 95 फीसदी से अधिक कट-ऑफ गई है। विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को ताजा अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नजर रखनी होगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में 56 हजार से अधिक स्नातक सीटों के लिए सोमवार को आवेदन करने की अंतिम तिथि है। डीयू के विशेष कार्य अधिकारी (प्रवेश) का कहना है कि अंतिम तिथि को बढ़ाने पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है। उनकी ओर से 11 जून की शाम तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कुल 2,98,344 पंजीकरण हुए हैं, जबकि साल 2016 में कुल 3,60,460 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था।

SI News Today

Leave a Reply